अजमेर। मानव को मानव हो प्यारा, बने एक दूजे का सहारा वास्तव में आज भारत में ऐसी भावना की जरूरत है इसी भावना को लेकर आज संत निरंकारी मंडल ब्रांच अजेमर के सेवादारों ने सेवा के दूसरे चरण में लॉक डाउन के दोरान कोई भी मानव भूखा नही रहे, सबके चेहरे पर हो एक मुस्कान की भावना का परिचय देते हुए आज संत निरंकारी मंडल ब्रांच अजेमर के सेवादारों द्वारा खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।
ब्रांच अजमेर के जोनल इंचार्ज महात्मा धमन दास निरंकारी द्वारा बताया गया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेशानुसार संत निरंकारी मंडल के सेवादारों व संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों की सहायता से गरीब परिवार के लोगो की सेवा के लिए तैयार भोजन के पैकेट व राशन सामग्री ,(पांच किलो आटा , दाल ,चावल नमक तेल,साबुन व मसालों का वितरण किया जा रहा हैं) सेवादल की बहनों द्वारा भोजन पकाकर तैयार किया जा रहा हैं वो भी मानव सेवा के लिए अपना यथासंभव योगदान दे रही हैं। सेवादारों द्वारा मास्क भी तैयार किये जा रहे हैं अभी तक लगभग 500 से अधिक मास्क का वितरण किया जा चुका है ।आगे भी मास्क वितरण किया जायेगा
धमन दास जी ने बताया कि मशन के सेवादार मानव सेवा के लिये हमेशा तैयार है आवश्यकता पड़ने पर सेवादार रक्तदान व मेडिकल सेवा के लिए भी तैयार हैं।
महात्मा धमन दास जी ने सभी सेवादारों को शुभाशीर्वाद दिया ,व सभी सेवादारो को मानव कल्याण की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी।